-->
ट्रैक्टर से कटकर हुई युवक की मौत मामला चौकी सिहावल का।

ट्रैक्टर से कटकर हुई युवक की मौत मामला चौकी सिहावल का।

ट्रैक्टर से कटकर हुई युवक की मौत मामला चौकी सिहावल का।
हिनौती पत्रिका-हम आपको बताते चलें कि सीधी जिला तहसील सिहावल पुलिस चौकी सिहावल थाना अमिलिया जिला सीधी अंतर्गत ग्राम लिलवार(घरभरा टोला) के आज दिनांक 14/05/24को सुबह 9बजे जगजीवन पटेल पिता हरिप्रसाद पटेल उम्र 32 वर्ष जो कि आज अपने निजी र्टैक्टर पावरटेक पियरे मशीन की हाल ही में लिए थे और लिलवार में प्रदीप पटेल के खलिहान में स्वयं टैक्टर पियरा मशीन में पियरा लगाकर काट रहे थे जहां लापरवाही के कारण धोखे से पियरे के साथ मशीन में उनका हाथ चला गया और उनकी शरीर और सिर मशीन के अंदर चला गया जहां पर उनका दाहिना हाथ कंधे सहित अलग होकर रावूद हो गया जहां पर उनकी घटना स्थल पर तुरंत मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस चौकी सिहावल को कांग्रेस जिला महामंत्री सीधी रमेश पटेल और चचेरे भाई उमेश पटेल के द्वारा दी गई जहां पर चौकी सिहावल की पुलिस स.उप.नि.लालमणि बंसल,एचसीएम श्याम लाल चौधरी,आ.दिबाकर सिंह सूचना पाते ही अविलंब घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग क्र.04/24 कायम करते हुए शव का पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी सिहावल भिजवाया गया जहां पर सिहावल BMO डॉ संजय पटेल के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। ।।हिनौती से प्रभाकर पाठक की रिपोर्ट।।

0 Response to "ट्रैक्टर से कटकर हुई युवक की मौत मामला चौकी सिहावल का।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article